खेत में काम कर रहे किसान को सांप ने काटा,किसान की मौत,परिजनो में मचा कोहराम

कौशाम्बी,

खेत में काम कर रहे किसान को सांप ने काटा,किसान की मौत,परिजनो में मचा कोहराम,

यूपी के कौशाम्बी जिले में खेत में काम कर रहे किसान को जहरीले सांप ने काट लिया,किसान जब अपने घर नही पहुंचा तो परिजनों ने खोजबीन की,किसान खेत में बेसुध पड़ा हुआ मिला,परिजन उसे झाड़ फूंक कराने ले गए जहा उसकी मौत हो गई।किसान की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

मामला कोखराज क्षेत्र के ककोढा गांव का है जहा रविवार की शाम सत्यनारायण कोरी 35 वर्ष पुत्र स्व0 सहादेव अपने खेत में काम कर रहा था तभी अचानक मेड से निकल कर जहरीले सांप ने काट लिया, ग्रामीणों के अनुसार झाड़ फूक व उपचार के दौरान उसकी मौत हो गयी, मौत होने से परिवार वालो का रो रो कर हाल बेहाल है, वही बच्चों के सर से पिता का साया भी उठ गया।सत्यनारायण की मौत की जानकारी जैसे ही ग्रामीणों को लगी उसके घर पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई है परिजनों ने लिखित सूचना थानां कोखराज को दी हैं।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor