कौशाम्बी,
कोहरे का कहर: अनियंत्रित डंफर ने तोड़ा दो हाई टेंशन विद्युत पोल, दर्जनों गांव की बिजली आपूर्ति बाधित,
यूपी के कौशाम्बी जिले में कोहरे का कहर देखने को मिला है ,कोहरे के चलते एक डम्फर ट्रक अनियंत्रित होकर दो हाई टेंशन बिजली के खंभों को तोड़ता डिवाइडर पार कर खाई में चला गया,हादसे में डम्फर चालक और क्लीनर घायल हो गए।बिजली के खंभों के टूट जाने से दर्जनों गांवों की बिजली गुल हो गई,सूचना पर पहुंचे बिजली विभाग के कर्मचारी बिजली सही करने में जुटे हुए है।
घटना कोखराज थाना क्षेत्र के स्थित रोही बायपास के पास की है जहा देर रात लगभग दो बजे एक अनियंत्रित डंफर कोहरे के चलते अनियंत्रित हो गया और डिवाइडर को पार कर 33 हजार लाइन की हाई टेंशन विद्युत पोल को तोड़ते हुए सड़क किनारे खाई में चला गया। दुर्घटना इतनी जबरजस्त थी कि डंपर की जोरदार टक्कर से हाई टेंशन बिजली की तार लगे दो खम्भे टूट गये। जिसके चलते बीती देर रात से सैंता पावर हाउस से जुड़े दर्जनों गांव की बिजली प्रभावित हो गयी। बिजली आपूर्ति प्रभावित होने से सैता पावर हाउस से लगे दर्जनों गांवों में बिजली संकट आ गया । सुबह होने पर बिजली कर्मचारी टूटे हुए विद्युत पोल ठीक करने में जुटे हुए है।