उत्तर प्रदेश,
प्रारम्भिक सहकारी समितियों पर एक ‘‘लेबर क्लब’’ बनाया जाय: जेपीएस राठौर,
न्यूज़ ऑफ इंडिया (एजेन्सी)
उत्तर प्रदेश के सहकारिता राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) जेपीएस राठौर द्वारा सहकारिता विभाग की विभिन्न योजनाओं एवं कार्याें की समीक्षा उ0प्र0 राज्य सहकारी ग्राम विकास बैंक लि0, के मुख्यालय सभागार में की गयी। उन्होंने सहकारिता विभाग के अधिकारियों के साथ बैंकिंग, कृषि निवेश, क्रय-विक्रय योजना के अतिरिक्त पैक्स को बहुसेवा केन्द्र के रूप मे विकसित किये जाने हेतु विचार-विमर्श किया।
बैठक में सहकारिता मंत्री ने निर्देश देते हुए कहा कि चूंकि प्राथमिक सहकारी समितियों की पहुॅच समाज के सबसे निचले व्यक्ति तक है इसलिए इसमें श्रमिक वर्ग को भी सम्मिलित किया जाय जिससे वह समाज की मुख्यधारा से जुड़ सकें। उन्होंने कहा कि समस्त प्रारम्भिक सहकारी समितियों पर एक ‘‘लेबर क्लब’’ बनाया जाये जिसे श्रमिक सहायता केन्द्र के रूप में विकसित किया जाय। समस्त पैक्स में भी एक श्रमिक सहायता केन्द्र खोला जाये, जिसमें समस्त प्रकार के कुशल, अर्धकुशल एवं अकुशल श्रमिकों को सहायता प्रदान की जाये।
उन्होंने कहा कि उ0प्र0 सहकारी ग्राम विकास बैंक द्वारा यथावश्यक श्रमिकांे का प्रशिक्षण एवं रोजगार उपलब्ध कराने हेतु वित्तपोषण का कार्य भी किया जायेगा। लेबर क्लब में राज मिस्त्री, विद्युत मिस्त्री, प्लम्बर, ट्रैक्टर चालक, ड्रोन चालक, पेन्टर, लोहार, बढ़ई, फसल कटाई/मड़ाई आदि श्रमिकों का पंजीकरण होने के उपरांत उन्हें सरकारी, सहकारी एवं व्यक्तिगत स्तर पर रोजगार उपलब्ध कराते हुए लाभान्वित किया जायेगा। इस योजना को सफल बनाने हेतु उ0प्र0 सहकारी ग्राम विकास बैंक लि0 द्वारा लोगों को प्रशिक्षण भी दिलाया जायेगा। सहकारिता मंत्री ने कहा कि लेबर क्लब से ग्रामवासी अपनीआवश्यकतानुसार पूर्व निर्धारित पारिश्रमिक पर उपरोक्त कुशल, अर्द्धकुशल, अकुशल श्रमशक्ति प्राप्त कर सकेंगे। इससे गांवों में कृषि कार्य व अन्य निर्माण कार्य करने के लिए आसानी से मानव संसाधन प्राप्त हो सकेगा।
बैठक में प्रमुख सचिव सहकारिता बी0एल0 मीणा, अपर आयुक्त एवं अपर निबंधक (बैंकिंग) बी0 चन्द्रकला, विशेष सचिव सहकारिता अच्छे लाल यादव, प्रबंध निदेशक पीसीएफ मासूम अली सरवर, प्रबंध निदेशक उ0प्र0 कोआपरेटिव बैंक लि0 वरूण मिश्रा, प्रबंध निदेशक उ0प्र0 सहकारी ग्राम विकास बैंक आर0के0 कुलश्रेष्ठ, प्रबंध निदेशक उ0प्र0 भण्डारण निगम लि0 श्रीकान्त गोस्वामी, उ0प्र0 कोआपरेटिव यूनियन मनोज द्विवेदी, उ0प्र0 निर्माण एवं श्रम विकास सहकारी संघ लि0 राम प्रकाश, प्रबंध निदेशक पैक्सफेड ए0के0 सिंह सहित विभाग के अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।








