एसडीएम और खनन अधिकारी ने ओवरलोड बालू के वाहनों पर की कार्यवाई,कई ओवरलोड वाहनों को किया सीज

कौशाम्बी,

एसडीएम और खनन अधिकारी ने ओवरलोड बालू के वाहनों पर की कार्यवाई,कई ओवरलोड वाहनों को किया सीज,

यूपी के कौशाम्बी जिले में बालू के घाट शुरू होते ही ओवरलोड बालू के वाहन सड़को पर फर्राटा भरना शुरू कर दिया,ओवरलोड बालू के वाहनों पर शासन के निर्देश पर जिले भर में कार्यवाई हो रही है है।

इसी क्रम में डीएम सुजीत कुमार के आदेश पर एसडीएम मंझनपुर प्रखर उत्तम ने देर रात ओवरलोड बालू के वाहनों पर कार्रवाई की है, एसडीएम ने 10 ओवरलोड ट्रक व डंफरों पर कार्यवाई करते हुए  5 लाख का जुर्माना लगाया है ।डीएम के निर्देश पर एसडीएम व खनन अधिकारी ने देर रात ओसा में कार्यवाई की है । एसडीएम व खनन अधिकारी ने संयुक्त अभियान चलाते हुए देर रात ओवरलोड 10 ट्रकों पर कार्रवाई की है । अधिकारियों ने सभी पकड़े गए सभी ट्रक व डंपर को मंझनपुर पुलिस को सुपुर्द कर दिया।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor