उत्तर प्रदेश,
कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर यूपी पुलिस ने जारी किए निर्देश,सभी पुलिसकर्मियों को मास्क,सेनेटाइजर का प्रयोग अनिवार्य,
यूपी में कोरोना संक्रमण का खतरा फिर से आ गया है,जिसके चलते लोगो को अपनी सुरक्षा के लिए और कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए अब दो गज की दूरी,मास्क जरूरी फिर याद करना शुरू करना होगा।
यूपी पुलिस ने कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर नई गाइड लाइन जारी कर दी है, नई गाइडलाइन के अनुसार सभी पुलिसकर्मियों को मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है,इस दौरान सेनेटाइजर का प्रयोग करना भी अनिवार्य कर दिया गया है।
पुलिस कर्मियों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के भी निर्देश जारी किए गए है।यूपी पुलिस कर्मियों को शत-प्रतिशत टीकाकरण कराने के भीं निर्देश जारी किए गए है।प्रथम, डबल डोज और बूस्टर डोज लगाने के निर्देश भी जारी किए गए है।
इस दौरान सभी कमिश्नरेट और जिलों में उपलब्ध सभी पब्लिक ऐड्रेस सिस्टम को चेक करा कर क्रियाशील करने के निर्देश दिए गए है।नए पब्लिक ऐड्रेस सिस्टम लगाने के लिए स्थानों का चिन्हीकरण करने के भी निर्देश दिए गए है।
इंटीग्रेटेड कमांड कंट्रोल सेंटर पर पुलिसकर्मियों की तैनाती को लेकर निर्देश दिए गए है,भीड़भाड़ वाले सार्वजनिक स्थानों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाने के निर्देश जारी किए गए है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने टीम के साथ की गई बैठक में निर्देश दिए थे,यूपी के डीजीपी और एडीजी एलओ बैठक में शामिल हुए थे,जिसके बाद एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार की तरफ से प्रदेशभर के पुलिस अफसरों को निर्देश जारी किए गए है।