कौशाम्बी,
भरवारी रेलवे स्टेशन पर दो घंटे के लिए रेल संचालन पर लगा ब्रेक,दो घंटे बाद शुरू हुआ रेल संचालन,जानिए क्यों?
यूपी के कौशाम्बी जिले के भरवारी रेलवे स्टेशन सहित कई रेलवे स्टेशनों के बीच दो घंटो के लिए रेल संचालन पर शनिवार की दोपहर में ब्रेक लग गया,दो घंटो तक किसी भी ट्रेन के नही गुजरने से लगातार बंद रहने वाले भरवारी के रेलवे क्रासिंग का गेट खुला रहा।जिसके चलते जहा एक ओर रेलवे गेट खुला रहा वही दो घंटे से अधिक समय तक रेल यातायात बाधित रहा।

सैय्यद सरावा रेलवे स्टेशन के पास रेलवे की OHE लाइन पर मरम्मतीकरण का कार्य चल रहा है,जिसके चलते भरवारी रेलवे स्टेशन सहित कई रेलवे स्टेशनों पर ट्रेनों के पहिए पर ब्रेक लग गया,स्टेशनों पर ट्रेनों को रोक दिया गया,रेल यातायात पूरी तरह से दो घंटे लिए बंद रहा।जिसके चलते लगातार व्यस्त रहने वाला भरवारी रेलवे फाटक शनिवार को दो घंटे से अधिक समय तक खुला ही रहा।
रेलवे डीआरएम के पीआरओ अमित सिंह ने बताया कि सैय्यद सरावा के पास रेलवे में OHE मरम्मतीकरण का कार्य चल रहा है जिसके लिए 13.45 से 15.45 तक दो घंटे का ब्लॉक लिया गया है, जिसके लिए उक्त क्षेत्र के स्टेशनों पर ट्रेनों का संचालन रोक दिया गया है,दो घंटे बाद ब्लॉक समाप्त होते ही रेल का संचालन शुरू कर दिया गया।








