कौशाम्बी,
डीपीओ का दिव्यांग महिला कर्मचारी से अश्लील हरकत करते वीडियो हुआ वायरल,डीएम ने शासन को कार्यवाई के लिए भेजा पत्र,
यूपी के कौशाम्बी जिले में जिला प्रोबेशन अधिकारी कार्यालय में तैनात दिव्यांग महिला कर्मचारी से डीपीओ ने अश्लील हरकतें की है,अधिकारी के अश्लील हरकत करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है,पीड़िता ने इसकी शिकायत डायल 112 से की ,डायल 112 के पहुंचने पर आरोपी अधिकारी दरवाजा खोलकर बाहर भाग गया।शिकायत के बाद महिला कर्मचारी से अश्लील हरकत करने के मामले में डीएम सुजीत कुमार ने कार्यवाई के लिए शासन को पत्र भेजा है।
डीएम सुजीत कुमार ने बताया कि डीपीओ राज नाथ राम का अश्लील हरकत करते हुए वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है,इसकी जांच कराई गई है,जनक के दौरान मामला सही पाया गया है,महिला को न्याय दिलाने के लिए शासन को इसके संबंध में कार्यवाई के लिए पत्र भेजा गया है,अधिकारी पर कार्यवाई कर महिला को न्याय दिलाया जायेगा।
दिव्यांग महिला से अश्लील हरकत मामले में एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है,जांच के बाद सत्यता के आधार पर कड़ी कार्यवाई की जायेगी।








