कौशाम्बी,
बोरी में महिला की अधजली हुई लाश मिलने से सनसनी,पुलिस जांच में जुटी,
यूपी के कौशाम्बी जिले में झाड़ियों में बोरी में बंद महिला की अधजली हुई लाश मिलने से सनसनी मच गई,सूचना पर उच्चाधिकारियों के साथ पहुंची और फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया,पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्ट के लिए भेजा और जांच में जुट गई।

मामला सनदीपन घाट थाना क्षेत्र के बदनपुर गांव का है जहा एक बोरी में बंद लाश की सूचना पर ग्रामीणों में हड़कंप मच गया,ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने बोरी को खोलकर देखा तो बोरी में महिला की अधजली हुई लाश मिली,पुलिस के आदेश पर फोरेंसिक टीम और एसओजी टीम पहुंची और जांच में जुट गई।मामले की सूचना पर पहुंचे एएसपी समर बहादुर सिंह ने घटना के जल्द खुलासे के निर्देश दिए है।








