एसपी से विपक्षियों की शिकायत करना पड़ा भारी,दबंगों ने महिला और परिजनो को लाठी,डंडों से मारपीट कर किया घायल

कौशाम्बी,

एसपी से विपक्षियों की शिकायत करना पड़ा भारी,दबंगों ने महिला और परिजनो को लाठी,डंडों से मारपीट कर किया घायल,

यूपी के कौशाम्बी जिले में घर के बाहर नल लगाने के चलते पड़ोसियों से कहासुनी और विवाद की शिकायत पीड़िता को एसपी से करना महंगा पड़ गया,पीड़िता के शिकायत करने के बाद घर पहुंचने पर विपक्षी पड़ोसियों ने लाठी डंडे और कुल्हाड़ी से लैस होकर घर पर चढ़ाई कर दी और जमकर मारा पीटा और भाभी के गहने भी छीन लिए,यही नहीं उन्होंने उसके कपड़े भी फाड़ दिए।मारपीट में घायल महिला उसकी भाभी और उसके पिता को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।पीड़िता ने इसकी शिकायत थाना संदीपन घाट के प्रभारी को व्हाट्स ऐप के जरिए भेज दिया है।

घटना संदीपन घाट थाना क्षेत्र के बलिहावा मूरतगंज की है जहा की रहने वाली महिला खुशनुमा ने थाना संदीपन घाट को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि एसपी से शिकायत करने के बाद घर पहुंचने पर उसके साथ पड़ोसी दबंग ने आधा दर्जन लोगो के साथ घर पर घुसकर लाठी,डंडे,लोहे की रॉड और कुल्हाड़ी से हमला कर दिया जिसमे उसके सर और हाथ पर गंभीर चोट आई है,वही उसके पिता और इसकी भाभी भी घायल है।सभी लोग जिला अस्पताल में भर्ती है जहा उनका इलाज किया जा रहा है।

पीड़िता ने बताया कि नल लगाने को लेकर विवाद हुआ था,जिसकी शिकायत उसने एसपी से की थी,शिकायत करने के बाद जैसे ही वह घर पहुंचे दबंग पड़ोसियों ने हमला कर दिया।

वही घटना की शिकायत पाने के बाद थाना संदीपन घाट की पुलिस जांच में जुट गई है।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor