स्कूल की बस ने दवा लेकर घर वापस जा रही महिला को मारी टक्कर, इलाज के दौरान हुई मौत

कौशाम्बी,

स्कूल की बस ने दवा लेकर घर वापस जा रही महिला को मारी टक्कर, इलाज के दौरान हुई मौत,

यूपी के कौशाम्बी जिले में स्कूल की अनियंत्रित बस ने सड़क पर जा रही महिला को पीछे से टक्कर मार दी, जिससे महिला गंभीर घायल हो गई महिला को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां कुछ देर बाद महिला की मौत हो गई,महिला की मौत की जानकारी जैसे ही परिजनों को लगी परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच में जुट गई।

घटना कोखराज थाना क्षेत्र भरवारी चाकवन मार्ग की है जहा कोखराज थाना क्षेत्र के टिकरा गांव की पुष्पा देवी उम्र 42 वर्ष पत्नी स्व० करन सिंह पटेल भरवारी के चिकित्सक के यहां दवा लेने गयी थी,वह दवा लेकर वापस अपने गांव जा रही थी तभी झनझागढ़ के पास स्कूल की तेज रफ्तार अनियंत्रित बस ने महिला को पीछे से जोरदार टक्कर मार दिया, जिससे महिला जमीन पर गिर कर तड़पने लगी, ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने खून से लथपथ महिला को तत्काल नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया,जहा  थोड़ी ही देर बाद महिला की अस्पताल में मौत हो गयी।

ग्रामीणों ने बताया कि महिला के पति की भी मौत आठ वर्ष पूर्व हो चुकी हैं, महिला के चार बच्चे है, जिनमें तीन लड़की व एक लड़का है, पिता की मौत के बाद दो लड़कियों की शादी हो गयी थी ,अब एक लड़की कविता व भाई जितेंद्र सिंह की अभी शादी भी नहीं हुई। मॉ बाप दोनों की मौत के बाद अब कोई भी सहारा न होने से घर उजड़ गया।  मॉ के मरने के बाद दोनों लड़कियों भी रोते बिलखते हुए घर पहुँची है। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच में जुट गई।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor