कौशाम्बी,
कुम्हियावां सीएलएफ समूह के महिलााओं की समृद्धि की ओर बढ़ते कदम,
यूपी के कौशाम्बी जिले के विकासखंड सरसवां के ग्राम पंचायत कुम्हियावां में प्रगति महिला प्रेरणा संकुल स्तरीय समिति (सीएलएफ) का उद्घाटन कार्यक्रम संपन्न हुआ | जिसमें मुख्य विकास अधिकारी – डॉ रवि किशोर त्रिवेदी, जिला मिशन प्रबन्धक दिव्यांशु सिंह, खंड विकास अधिकारी- सतीश कुमार सिंह, एडीओ आईएसबी- सतीश कुमार पाण्डेय, ग्राम प्रधान-ओमप्रकाश सिंह, बीएमएम – रमेश कुमार सिंह, विनोद कुमार मिश्रा, सुशील कुमार गुप्ता, सुमित कुमार सिंह, ग्राम विकास अधिकारी- दिनेश सिंह, जनपद फतेहपुर से आई हुई सीनियर आईसीआरपी कांति देवी व मिथिलेश देवी एवं समस्त ग्राम संगठन और समूह के पदाधिकारी व सदस्यों की उपस्थिति में संघर्ष महिला प्रेरणा संकुल स्तरीय संघ का उद्घाटन हर्षोल्लास के साथ किया गया|
सीएलएफ में ग्रामपंचायत कुम्हियावां, सरसवां, एलई उर्फ बक्सीपार, पूरब सरवां, नगरेहाकला, ऊनो, अजरौली, आदि से समूह की महिलाएं ने अपनी सहभागिता की | सीडीओ सर द्वारा समूह की महिलाओं को राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन से आर्थिक एवं सामाजिक रूप से लाभान्वित होने सन्देश दिया गया साथ ही समूह की महिलाओं को हर विभागीय योजनाओं से जोड़ने का कार्य किया जायेगा। सीएलएफ के पदाधिकारी अध्यक्ष-श्रीमति कमला देवी, उपाध्यक्ष सुप्रीति, सचिव ज्योति सिंह उपसचिव किरण देवी ,कोषाध्यक्ष मीना देवी को चयनित किया गया है| अब सीएलएफ के माध्यम से समूह की दीदियाँ आजीविका संवर्धन का सतत कार्य करेंगी|कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी के साथ उनकी पत्नी विनीता त्रिवेदी ने भी प्रतिभाग किया।