कौशाम्बी,
भरवारी में धूमधाम से निकली शिव बारात में जमकर झूमे शिवभक्त,
यूपी के कौशाम्बी जिले के भरवारी कस्बे में महाशिवरात्रि के अवसर पर शनिवार की शाम को शिव बारात शोभा यात्रा धूमधाम के साथ निकाली गई। शोभायात्रा में डीजे की धुन पर शिवभक्त जमकर झूमते नजर आए।घोड़े पर शिव के रूप में सजे बच्चे को देखने के लिए लोगो की भीड़ लग गई।
शिव बारात नया बाजार शंकर जी के मंदिर से उठकर पूरे कस्बे में घूमी और वापस शिव मंदिर पर जाकर समाप्त हुई, शिव बारात में महिलाओ एवम बच्चो ने डीजे की धुन पर जमकर डांस किया।