कौशाम्बी,
उमेश पाल हत्याकांड मामले को लेकर शूटरों की तलाश में एसओजी,पुलिस के साथ अधिकारियों ने की छापेमारी,
यूपी के प्रयागराज में हुए उमेशपाल हत्या कांड मामले में कौशाम्बी जिले में लगातार पुलिस और एसटीएफ की टीम शूटरों की तलाश में छापेमारी कर रही है।वही एसटीएफ ने जिले से कई लोगो को उठाया भी गया है।
वही शनिवार को जिले के अधिकारियों ने एसओजी टीम और संदीपन की घाट थाना पुलिस के साथ उमरपुर गांव में अतीक अहमद के करीबी बताए जा रहे शकील के ईट भट्ठा पर दबिश दी है। अतीक के करीबी बताए जा रहे शकील के ईंट भट्ठे पर पुलिस ने छापेमारी की है। पुलिस को ईट भट्ठे पर शूटर्स के छिपे होने की जानकारी मिली थी जिसके बाद पु केइस टीम ने सर्च ऑपरेशन चलाया है।हालांकि पुलिस को वहा कोई भी नही मिला ।