कौशाम्बी,
इनकम टैक्स अफसर और पूर्व प्रधान के घर पर चोरों ने किया लाखो का सामान पार,रायफल,गहने और नगदी किए पार,
यूपी के कौशाम्बी जिले में चोरों ने इनकम टैक्स ऑफिसर के घर एवम पूर्व प्रधान के घर पर चोरी की घटना को अंजाम दिया है, चोरों ने एक रायफल,नगदी और गहनों पर हाथ साफ किया है।सुबह घर वालो को पता चला तो हड़कंप मच गया,ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है।
घटना महेवाघाट थाना क्षेत्र के निखोदा गांव की है जहा इनकम टैक्स अफसर और पूर्व प्रधान के घर से चोरों ने 1500000 का जेवरात 50000 नगदी 315 बोर की राइफल की 10 पीस कारतूस भी चोरों ने पार कर दिया है।सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।








