दरोगा और सिपाहियो से हाथापाई की सूचना पर गनसरी गांव पहुंचे सीओ,जांच में जुटी पुलिस

कौशाम्बी,

दरोगा और सिपाहियो से हाथापाई की सूचना पर गनसरी गांव पहुंचे सीओ,जांच में जुटी पुलिस,

यूपी के कौशाम्बी जिले के संदीपन घाट थाना क्षेत्र के गनसरी गांव में वाहन चेकिंग के दौरान बाइक से भाग रहे संदिग्ध युवक का पीछा करते हुए गांव पहुंचे हररायपुर चौकी प्रभारी और सिपाहियो पर महिलाओ ने हमला बोल दिया,महिलाओ और पुलिस के बीच हाथापाई हुई,हाथापाई के दौरान मामला बिगड़ता देख पुलिस वहा से वापस चली आई,पुलिस टीम पर हमला की खबर मीडिया पर चली तो पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया,एसपी के निर्देश पर सीओ चायल योगेंद्र कृष्ण नारायण थाना प्रभारी संदीपन घाट के साथ गांव पहुंचे और जांच पड़ताल की।

घटना संदीपन घाट थाना क्षेत्र के गंसरी गांव की है जहा देर शाम हररायपुर चौकी प्रभारी अनुराग सिंह सिपाहियो के साथ वाहन चेकिंग कर रहे थे तभी एक बाइक सवार युवक आया और पुलिस को देख कर भागने लगा,युवक को संदिग्ध मानकर पुलिस टीम ने उसका पीछा किया और वह गनसरी गांव पहुंचकर एक घर में घुस गया,पुलिस टीम ने युवक को खोजने का प्रयास किया लेकिन तब तक वह वहा से भाग गया,जिसके बाद पुलिस वापस लौट आई।वही इस घटना के संबंध पुलिस टीम के साथ हाथापाई की खबर मीडिया में वायरल हो गई।

पुलिस टीम पर हमला और हाथापाई की वायरल खबर को संज्ञान में लेते हुए एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने सीओ चायल योगेंद्र कृष्ण नारायण को निर्देशित किया और शुक्रवार को सुबह सीओ चायल पुलिस फोर्स के साथ गनसरी गांव पहुंच गए और जांच पड़ताल की।सीओ योगेंद्र कृष्ण नारायण ने बताया कि मीडिया में पुलिस टीम के साथ हाथापाई की एक खबर वायरल हुई थी जिसकी जांच में आए है,जांच के दौरान ग्रामीणों से वार्ता की गई लेकिन पुलिस टीम के साथ हाथापाई की बात सामने नही आई है।जांच की जा रही है,यादि कोई बात जांच के दौरान सामने आती है तो संबंधित के विरुद्ध कड़ी कार्यवाई की जायेगी।

 

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor