कौशाम्बी
कोखराज थाना क्षेत्र के मनोहरगंज गांव में गुरूवार की सुबह कोखराज पुलिस को किसी ने सूचना दी कि मनोहरगंज गांव में बनी गौशाला के पास एक एक गड्डे में किसी पुरूष का शव पड़ा हुआ है। शव मिलने की सूचना पर पुलिस सक्रिय हुई और मूरतगंज चौकी पुलिस, हर्रायपुर चौकी पुलिस व डायल 112 पुलिस मौके पर पहुंची ।काफी खोजबीन के बाद भी शव नही मिला। इस दौरान पुलिस ने संदिग्ध जगहों पर खोदाई भी करवाई पर लाश न पर पुलिस परेशान रही।वही अब फर्जी सूचना देने वाले की तलाश कर रही है।