डीएम,एसपी ने तहसील चायल में सुनी जनशिकायतें,तहसील दिवस एवं IGRS की शिकायतों के निस्तारण पर विशेष ध्यान देने के निर्देश

कौशाम्बी,

डीएम,एसपी ने तहसील चायल में सुनी जनशिकायतें,तहसील दिवस एवं IGRS की शिकायतों के निस्तारण पर विशेष ध्यान देने के निर्देश,

यूपी के कौशाम्बी डीएम सुजीत कुमार एवं बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने तहसील चायल में आमजन की शिकायतों को सुना एवं सम्बन्धित अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण व समयान्तर्गत निस्तारित करने के निर्देश दियें।डीएम ने राजस्व से सम्बन्धित शिकायतों पर राजस्व एवं पुलिस की संयुक्त टीम को मौके पर जाकर शिकायत को निस्तारित करने के निर्देश दियें।

डीएम सुजीत कुमार ने अधिकारियों से कहा कि मुख्यमंत्री जी द्वारा सम्पूर्ण समाधान दिवस एवं आई0जी0आर0एस0 के तहत प्राप्त शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण एवं समयान्तर्गत निस्तारण पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आई0जी0आर0एस0 के तहत शिकायत प्राप्त होते ही गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित किया जाय, कोई शिकायत डिफाल्टर न होने पाये, शिकायत के डिफाल्टर होने पर सम्बन्धित अधिकारी को प्रतिकूल प्रविष्टि दी जायेंगी। सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 46 शिकायतें प्राप्त हुई, जिसमें से 03 शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया।

तहसील सिराथू में कुल 37 शिकायतें प्राप्त हुई, जिसमें से 05 शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया तथा तहसील मंझनपुर में कुल 16 शिकायतें प्राप्त हुई, जिसमें से 02 शिकायत का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor