कौशाम्बी,
सावधान..अब नगर पालिका भरवारी क्षेत्र में यदि कूड़ा सड़क,गली में फेंका तो नगर पालिका वसूलेगा जुर्माना,
यूपी के कौशाम्बी जिले के नगर पालिका परिषद भरवारी में शासन के निर्देश पर अपशिष्ट उत्सर्जको द्वारा प्रथक्ककरण,परिदान और संग्रहण किए जाने के संबंध में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
जागरूकता कार्यक्रम में उपस्थित नगर पालिका के कर्मचारियों एवम नगर के संभ्रांत नागरिकों की उपस्थिति में अधिशासी अधिकारी शैलेंद्र मिश्रा ने शासन के निर्देश के क्रम में अपशिष्ट उत्सर्जको द्वारा प्रथक्ककरण,परिदान और संग्रहण के संबंध में बताया कि यदि नगर का कोई परिवार अथवा व्यक्ति सड़क और गलियों में झाड़ू कूड़ा आदि की सफाई होने के बाद कूड़ा फेंकता है तो उसपर जुर्माना लगाने का प्रावधान किया गया है।पहली बार नोटिस देने के बावजूद यदि ऐसा करता है तो ऐसे लोगो से जुर्माना वसूल किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि ऐसे लोगोंसे पहली बार में 50 रुपए एवम अन्य बार में अधिक जुर्माने की राशि वसूल की जायेगी।जुर्माने एवम सामाजिक समस्याओं से निजात पाने के लिए आप सभी नगर पालिका के लोगो को जागरूक होना पड़ेगा और जागरूकता के लिए लोगो को प्रेरित भी करना पड़ेगा,तभी हमारा भरवारी स्वच्छ एवम सुसज्जित और सुंदर दिखेगा।