उत्तर प्रदेश,
देखे कहा पकड़ा गया बच्चा चोर सरगना,तीन महिलाओ समेत दस को पुलिस ने किया अरेस्ट,तीन बच्चे भी हुए बरामद,
यूपी के वाराणसी में फुटपाथ पर रहने वाले,मेले और सार्वजनिक स्थानों से बच्चों को चोरी कर उन्हे बेचने वाले गिरोह का पुलिस ने खुलासा किया है,पुलिस टीम ने तीन महिलाओं समेत दस लोगो को गिरफ्तार किया है। गिरोह के सदस्य वाराणसी में वारदात को अंजाम देते थे और बच्चों को शहर के बाहर ले जाकर 2 से 5 लाख में बेच देते थे। एसीपी संतोष सिंह ने मंगलवार को बच्चा चोर गिरोह का खुलासा किया। बाद में सभी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया।
भेलूपुर क्षेत्र में बच्चा चोरी की घटना के वायरल वीडियो के बाद सक्रिय कमिश्नरेट पुलिस ने बच्चा चोर गिरोह का भंडाफोड़ किया है। भेलूपुर,कैंट, लंका थाना में केस दर्ज होने के बाद तीनों थानों की पुलिस पड़ताल में जुट गई थी,जिसके बाद सर्विलांस सेल टीम और क्राइम ब्रांच के साथ पुलिस टीम ने ताबड़तोड़ दबिशों के बीच तीन बच्चों की बरामदगी की, और गिरोह की तीन महिलाओं समेत दस लोगों को गिरफ्तार कर लिया।
वाराणसी और आसपास के इलाकों से अब तक 50 से ज्यादा बच्चों का अपहरण कर बाहर बेचने की बात का खुलासा हुआ है। वारणसी में बच्चों का अपहरण करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के सदस्यों ने बताया कि उसका नेटवर्क बिहार, झारखंड और राजस्थान तक फैला है। वह सड़क किनारे सोने वाले श्रमिक, झुग्गी-झोपड़ियों और मलिन बस्तियों के परिवारों की रेकी कर बच्चा चोरी करते हैं। जिससे मामला तूल नहीं पकड़ता है। बच्चे की सुंदरता से ही उसकी कीमत तय करती है। अस्पताल व निसंतान दंपतियों को बच्चा बेच देते थे। इनकी कीमत 2 से 5 लाख रुपए होती थी।
पुलिस आयुक्त मुथा अशोक जैन ने बच्चा चोरी के संदिग्धों को पकड़ने में शामिल पूरी टीम की सराहना की और एक लाख रुपए पुरस्कार की घोषणा की है। पुलिस टीम ने एक वीडियो के बाद लगातार तलाश कर बड़े रैकेट का भंडाफोड़ किया है। अपर पुलिस आयुक्त संतोष सिंह ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तगणों के सम्बन्ध में आपराधिक इतिहास के लिए सम्बन्धित जिलो से जानकारी की जा रही है।