कौशाम्बी,
छत की जाल काटकर साड़ी के सहारे घर में उतरे चोरों ने की 15 लाख की चोरी,पुलिस जांच में जुटी,
यूपी के कौशाम्बी जिले में छत की जाल काटकर साड़ी के सहारे घर में उतरे चोरों ने घर और दुकान में जमकर उत्पात मचाया और लहंगा 15 लाख की चोरी कर फरार हो गए,वही घर के सभी लोग ताला बंदकर घर के बाहर सोते रह गए,सुबह उठने पर पता चला तो हड़कंप मच गया।चोरी की सूचना पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है।
घटना सैनी कोतवाली क्षेत्र के साढो गांव की है जहा के सर्वेश मिश्रा कानपुर में नौकरी करते है और उनके भाई और परिवार के अन्य लोग गांव में रहते है। बीती रात चोर घर की छत पर लगे जाल को काटकर साड़ी के सहारे उतरे और घर और दुकान को खंगाल कर घर पर रखे सोने और चांदी के गहने और नगदी सहित लगभग 15 लाख रुपए का सामान पार कर दिया।वही घर के सभी लोग घर के बाहर वाले दरवाजे पर ताला लगाकर सो रहे थे,सुबह उठने पर दरवाजा अंदर से बंद देखा तो दुकान की तरफ से ताला खोलकर देखा तो सभी के होश उड़ गए।
परिजनो ने देखा कि घर के अंदर रखा हुआ सोना,चांदी और नगदी और दुकान में रखा हुआ नगदी सहित चोर लगभग 15 लाख रुपए का सामान उठा ले गए।सूचना पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी हुई है।








