कौशाम्बी,
कौशाम्बी में हो रही चोरियो का पुलिस ने किया खुलासा,दो गैंग के 5 चोर अरेस्ट,महिलाए भी चोरी में शामिल,
यूपी के कौशाम्बी जिले में विभिन्न थाना क्षेत्रों में लगातार हो रही चोरियो का एसओजी व पुलिस टीम ने खुलासा किया है,पुलिस ने चोरी करने वाले गैंग के 5 सदस्यो को अरेस्ट किया है,इन चोरियो में महिलाए भी शामिल है,महिलाए चोरियो की रेकी करती थी,हाईटेक औजारों से लैश चोरों के पास से पुलिस ने चोरी का 35 लाख रुपए के जेवरात और एक लाख रुपए भी बरामद किया है।
एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने प्रेस वार्ता कर घटनाओं का खुलासा करते हुए बताया कि जिले में विभिन्न थाना क्षेत्रों में लगातार चोरी की घटनाएं हो रही थी,जिसके खुलासे के लिए टीम लगाई गई थी,जिले की SOG और पुलिस की टीम ने जिले की कई चोरी की घटनाओं में शामिल 5 चोरों को अरेस्ट किया है।चोर हाईटेक तरीके से चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे,इस गैंग में महिलाए भी शामिल थी जोकि घटना के पहले रेकी करती थी।और सुने पड़े घरों को निशाना बनाते थे।