कौशाम्बी,
सूखी पड़ी करारी माइनर एवं रामगंगा नहर में अधिकारियों को फोन कर पानी छोड़ने की सकिपा ने की मांग,
समर्थ किसान पार्टी के नेता एवं कौशाम्बी जिला पंचायत सदस्य अजय सोनी ने गुरुवार को सिराथू तहसील की सूखी पड़ी करारी माइनर एवं रामगंगा नहर का मौके पर पहुंचकर हाल जाना। मौके पर से ही विभाग के अधिकारियों से तत्काल सिंचाई के लिए सूखी नहरों में टेल तक पानी छोड़े जाने की मांग की।
गुरुवार को समर्थ किसान पार्टी के नेता अजय सोनी सिराथू तहसील की प्रमुख नहरें करारी माइनर एवं रामगंगा नहरों का स्थलीय मुआयना किया। मौके पर दोनो नहरें सुखी मिली। आसपास के ग्रामीणों से अजय सोनी ने सूखी नहरों में पानी न आने को लेकर चर्चा की। ग्रामीणों ने बताया कि पिछले करीब एक पखवारे से अधिक समय से नहरों में पानी नही आ रहा है जिसके चलते अब तक धान की बेहन या तो की नहीं जा सकी या फिर सूख रही है।
सूखी पड़ी नहरों में पानी आने को लेकर अजय सोनी ने मौके पर से ही विभागीय अधिकारियों से फोन पर वार्ता की। रामगंगा नहर के अवर अभियंता महेंद्र यादव एवं करारी माइनर के अवर अभियंता जयकिशन साहू से फोन पर वार्ता करते हुए अजय सोनी ने दोनो अधिकारियों से तत्काल दोनो नहरों में टेल तक जलापूर्ति करने की मांग की। जिसपर दोनो अधिकारियों ने जल्द ही नहरों में पानी छोड़े जाने का आश्वासन दिया है। इस अवसर पर राजा दुबे, ब्रजेश यादव, राम बहोरी लोधी, अनिल सिंह, संतोष मौर्य, बचान सिंह, देशराज गौतम, पन्ना लाल सरोज आदि मौजूद रहे।