कौशाम्बी,
सीडीओ ने महिलाओं-बालिकाओं के कौशल विकास, सशक्तीकरण एवं उत्थान के लिए प्रयागराज भ्रमण बस को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना,
यूपी के कौशाम्बी सीडीओ डॉ0 रवि किशोर त्रिवेदी ने बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना के तहत महिलाओं-बालिकाओं के कौशल विकास, सशक्तीकरण एवं उत्थान के लिए जवाहर प्लैनेटोरियम, आनन्द भवन, प्रयागराज भ्रमण बस को विकास भवन परिसर, मंझनपुर से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। भ्रमण कार्यक्रम महिला कल्याण विभाग एवं आर0एस0 ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट, उ0प्र0 के सहयोग से आयोजित किया गया।
सीडीओ ने बालिकाओं को हर क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया तथा पुष्प प्रदान कर उज्जवल भविष्य एवं मंगलमय यात्रा की कामना की। बालिकाओं की सुरक्षा के दृष्टिगत महिला कल्याण विभाग से संरक्षण अधिकारी अजीत कुमार, महिला कल्याण अधिकारी पूनम पाल, जिला समन्वयक उमा साहू, सामाजिक कार्यकर्ता सिमरन भारती, लवलेश, जन शिक्षण संस्थान के डायरेक्टर तथा अध्यापक-अध्यापिकायें एवं चन्द्रशेखर सिंह कॉलेज ऑफ फार्मेसी कोईलहा के अध्यापक-अध्यापिकाओं के साथ कॉलेज की बालिकाओं को भ्रमण के लिए रवाना किया गया।