कौशाम्बी,
कौशाम्बी में धर्मांतरण के तीन आरोपी अरेस्ट,रूपयो का लालच देकर कराते थे धर्मांतरण,
यूपी के कौशाम्बी जिले में धर्मांतरण मामले में फिर एक मामला सराय अकिल थाना पुलिस ने दर्ज किया है,पुलिस ने 6 नामजद एवम कई अन्य अज्ञात पर धर्मांतरण का मामला दर्ज किया है,पुलिस ने तीन युवकों को अरेस्ट किया है और लिखापढ़ी कर उन्हे जेल भेज दिया है।
सराय अकिल थाना पुलिस ने धर्मांतरण मामले में फिर एक एफआईआर दर्ज की है,ग्रामीण महेंद्र तिवारी की शिकायत पर राम चंद्र पाल,ननका पाल,गुलब्बो, गोविंद पांडे,गुलबाद पाल,पन्ना सहित कई अन्य पर मामला दर्ज किया है,पुलिस ने गोविंद पांडे और गुलबाद पाल को अरेस्ट कर लिया है।पुलिस ने एक अन्य पूर्व धर्मांतरण मामले में अभिषेक नाम के युवक को भी अरेस्ट किया है।
पुलिस ने सभी तीनो लोगो को लिखापढ़ी कर न्यायालय पेश किया है जहा से उन्हे जेल भेज दिया गया है।








