कावरियो का पहला जत्था बाबा वैद्यनाथ धाम के लिए कौशाम्बी से हुआ रवाना,कस्बाइयो ने की पुष्प वर्षा

कौशाम्बी,

कावरियो का पहला जत्था बाबा वैद्यनाथ धाम के लिए कौशाम्बी से हुआ रवाना,कस्बाइयो ने की पुष्प वर्षा,

यूपी के कौशाम्बी जिले से सावन के पावन पर्व में शिव भक्तों को टोली उनके दर्शन पूजन के लिए घर से बाहर निकल चुकी है,बुधवार को मंझनपुर नगर पालिका क्षेत्र के सैकड़ो शिव भक्त कांवड़ लेकर बाबा वैद्यनाथ को जल चढ़ाने के लिए निकल पड़े है। शिव भक्तों को टोली में 10 साल के बच्चे से लेकर 80 साल के बुजुर्ग तक शामिल है। नगर के लोगो ने कावर यात्रा पर जाने वाले शिव भक्तों को फूल माला देकर विदाई दी। इस दौरान मंझनपुर चौराहे का माहौल शिव भक्ति में डूब गया। पुलिस ने शिव भक्तो को सुरक्षा देने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी।

मंझनपुर नगर पालिका क्षेत्र के सैकड़ो शिव भक्तो का बड़ा कारवा बाबा वैद्यनाथ धाम के लिए रवाना हो चुका है। सुबह से ही मंझनपुर के प्राचीन दुर्गा मंदिर में शिव भक्त एकत्रित हुए। जहां से करीब 10 बजे शिव भक्त एक साथ मंझनपुर में प्रमुख चौराहे पहुंचे। चौराहे पर शिव भक्ति के संगीत से सराबोर होकर शिव भक्त कावरिया एवम नगरवासी नाचते गाते दिखाई पड़े। हर हर महादेव कावरिया सेवा संघ के अध्यक्ष बाल गोविंद तिवारी ने बताया, उनके साथ इस वर्ष कस्बे से करीब 600 से अधिक लोगो का जत्था बाबा वैद्यनाथ धाम के लिए आज रवाना हो रहा है। जिसे विदाई देने पूरा कस्बे सड़क पर आया है। हम इससे बेहद खुश और आह्लादित है।

उन्होंने बताया कि मंझनपुर से वह बस के जरिए प्रयागराज पहुचेंगे। प्रयागराज से वह ट्रेन के जरिए सुल्तान गंज पहुचेंगे। सुल्तान गंज में गंगा स्नान पूजन कर कांवड़ यात्रा की शुरुआत करेगे। उनके साथ 10 साल के बच्चे से लेकर 80 साल के बुजुर्ग तक कांवड़ यात्रा में शामिल है। जो कोई डाक बम, ताड़क बम जिसकी जैसे मनोकामना हो वह उस तरह से कांवड़ लेकर लगभग 150 किलोमीटर की यात्रा पैदल चल कर बाबा वैद्यनाथ के मंदिर में उनका जल से अभिषेक करेगा।

बताया जाता है कि बाबा वैद्यनाथ धाम की यह कांवड़ यात्रा सबसे कठिन यात्रा कांवड़ यात्रा के तौर पर देखी जाती है। जिसमे भक्त 150 किलो मीटर की यात्रा बिना कांवड़ जमीन पर रखे लगातार पैदल चल कर जलाभिषेक करते है। बाल गोविंद तिवारी बताते है कि कठिन यात्रा होने के बाद भी भक्त शिव शंकर का नाम लेकर यात्रा को पूरी करते है। यह पूरी उतारा उनकी एक सप्ताह तक चलने वाली है।

इस दौरान मंझनपुर कस्बे से बड़ी संख्या में शिव भक्तो को विदाई देने के दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल भी चौराहे पर सुरक्षा के मद्देनजर मौजूद रहा।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor