कौशाम्बी
नेशनल इंटरमीडिएट कॉलेज भरवारी में विद्यार्थियों, अभिभावकों एवं अध्यापकों की एक बैठक आहूत की गई। जिसमें विद्यालय के छात्रों का बैंक ऑफ बड़ौदा भरवारी के मैनेजर द्वारा विद्यार्थियों को खाता खोलने की पूर्ण रूप से जानकारी दी गई।कॉलेज के प्रधानाचार्य ज्ञान प्रकाश द्विवेदी ने बताया कि बैठक का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को उनके खातों में छात्रवृत्ति बैंक एकाउंट में समय से प्राप्त कराई जा सके था। इस अवसर पर कॉलेज के प्रधानाचार्य ज्ञान प्रकाश द्विवेदी, श्री कृष्ण शुक्ला, गंगा प्रसाद, बालमुकुंद त्रिपाठी, अखिलेश कुमार भारतीय , राजेश कुमार, आत्म प्रकाश द्विवेदी, यशपाल सिंह, समर सिंह यादव, भारत लाल शर्मा, राकेश तिवारी, विष्णु दत्त पांडे आदि लोग मौजूद रहे।