कौशाम्बी
कोखराज थाना क्षेत्र के टेढ़ीमोड हाइवे पर पैदल जा रहा अधेड़ कार की टक्कर लगने से घायल हो गया । मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया । वहीं कार चालक भागने में सफल रहा । कोखराज के शीतलपुर पाल पुरवा का भुग्गन पटेल 55 वर्ष पुत्र कल्लू पटेल एक ईंट भट्ठे पर काम करता है । शनिवार को दोपहर किसी काम से टेढ़ीमोड आया था, इसी बीच वह पैदल चलते हुए हाइवे के किनारे सड़क पार करने के लिए खड़ा था। तभी कानपुर से प्रयागराज की तरफ जा रही कार ने उसे टक्कर मार दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया ।