अतीक अहमद के करीबी अजय पाल का पीडीए ने ध्वस्त किया मकान

कौशाम्बी

ऑपरेशन माफ़िया के तहत आज प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने अजय उर्फ नन्हा पाल के अवैध निर्माण पर चला कर उसके आलीशान मकान को ध्वस्त कर दिया । हिस्ट्रीशीटर  नन्हा पाल  ने पिपरी में बिना परमिशन के 800 वर्ग गज में बनाया था  मकान  ।  माफ़िया अतीक़ अहंमद गैंग से जुड़ने के बाद इसने कई वारदातों को अंजाम देकर प्रॉपर्टी बनाई इसके दो भाई सालो पहले पुलिस इनकाउंटर में मारे जा चुके है। अपराध की सीढ़ियां चढ़ने के बाद ये  प्रधान बना था। इसके ऊपर पिपरी सहित कई थानों में हत्या लूट रंग दारी के तमाम मुकदमे दर्ज है अभी हाल ही में धुमन गंज में दुल्हन के अपहरण में भी इसके गुर्गो का नाम आया था।

उत्तर प्रदेश सरकार ने माफियाओ और अपराधियों का साम्राज्य खत्म करने के लिए विशेष अभियान चलाया है इसके तहत प्रयागराज में अब तक 45 माफियाओ और बड़े अपराधियो के आलीशान माकानो को विकास प्राधिकरण ने ज़मींदोज़ कर दिया है । इसी कड़ी में आज कौशाम्बी के पिपरी इलाके में अतीक़ के खास शूटर और हार्ड कोर अपराधी नन्हा प्रधान के अलीशान मकान को 3 बुल्डोजर लगा चारो तरफ़ से ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गई। नन्हा पाल हार्ड कोर अपराधी है पहले ये विधायक  राजू पाल के साथ था लेकिन उनकी हत्या के बाद ये अतीक़ अहंमद गैंग से जुड़कर काम करने लगा अतिक रसूख के बल पर इसने काफी प्रॉपर्टी बनाई है। नन्हा पाल के खिलाफ पिपरी और धुमन गंज थाने में हत्या हत्या के प्रयास लूट रंग दारी धमकी बलवा करने के दर्जनो मुकदमे दर्ज है काफी साल पहले पुलिस इनकाउंटर  में इसके दो भाइयों की मौत भी हो चुकी है। इलाके में इसका खौफ इतना है कि कोई भी इसके खिलाफ जाने की नही सोचता विकास प्राधिकरण ने गोपनीय जांच के बाद आज इसके निर्माण पर कार्यवाही की।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor