कोखराज टोल प्लाजा के आसपास लगी अवैध दूकाने हटेंगी:टोल मैनेजर

कौशाम्बी

कोखराज सिहोरी टोल प्लाजा के अगल- बगल बहुत सारी दुकाने खुल गयी है। और दुकानदार अतिक्रमण कर सड़क तक अपना सारा सामान फैलाये रहते है। जिससे हाईवे पर दुर्घटना होने का खतरा बना रहा है‌। इसी अतिक्रमण को देखते हुए टोल प्लाजा के प्रबंधक ने कोखराज थाने को पत्र लिखकर टोल प्लाजा के आसपास 500 मीटर के दायरें में लगी दुकानों को हटवाने की सिफारिश की है।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor