कौशाम्बी
कड़ाके की सर्दी से लोगों को ठंडी का सामना करना पड़ रहा है । जिससे गरीब व असहाय लोगो को ठंड से सर्द भारी रात गुजारना मुश्किल हो रहा है । आने वाले दिनों में अभी ठंड के अधिक बढ़ने के आसार है। ऐसे में गरीबों को ठंड से राहत दिलाने के लिए डिप्टी सीएम के पुत्र योगेश मौर्य क्षेत्र में जाकर निर्बल लोगों को कंबल वितरण का कार्य कर रहे है । असहाय व गरीबों को ठंड से राहत दिलाने के लिए डिप्टी सीएम के सुपुत्र ने बुधवार को सिराथू क्षेत्र के कई गांवों में कंबल का वितरण किया। डिप्टी सीएम के सुपुत्र योगेश मौर्य ने क्षेत्र के करेंटी, राला, कसिया आदि गांवों में निराश्रित , असहाय व विधवा महिलाओं को निशुल्क कंबल का वितरण किया । इस मौके पर उनके साथ सुनील मिश्रा, जगदीश सरोज, सूरज विश्वकर्मा उपस्थित रहे।