कौशाम्बी
प्रयागराज से कानपुर तक तक रेलवे लाइन,और स्टेशनों के निरीक्षण के लिए निकले उत्तर मध्य रेलवे महाप्रबंधक विनय कुमार त्रिपाठी ने भरवारी रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। रेलवे जीएम द्वारा भरवारी रेलवे स्टेशन के निरीक्षण की सूचना पर भरवारी रेलवे स्टेशन को दुल्हन की तरह सजाया गया था।रेलवे जीएम ने भरवारी रेलवे स्टेशन पर उतरते ही पीने का पानी पीने के लिए चढ़ने के लिए बनाए गए प्लेटफार्म की ऊंचाई अधिक होने पर सम्बंधित को फटकार लगाई, रेलवे जीएम ने नवनिर्मित विद्युत सब स्टेशन का उद्घाटन भी किया।इस दौरान स्टेशन पर ई ऑफिस के माध्यम से पेपरलेस कार्य के लिए तैयार किये गए सिस्टम का भी उद्घाटन किया।रेलवे जीएम ने स्टेशन परिसर,कर्मचारी आवास का भी निरीक्षण किया।रेलवे जीएम ने बताया कि यह वार्षिक निरीक्षण है और यहां सब कुछ ठीक मिला है।