मिशन प्रेरणा के तहत प्रेरणा ज्ञानोत्सव चौपाल का आयोजन

कौशाम्बी

मूरतगंज विकासखंड के अरई सुमेरपुर गांव में मिशन प्रेरणा के तहत प्रेरणा ज्ञानोत्सव चौपाल का आयोजन किया गया। चौपाल में मुख्य अतिथि के रूप में डीएम कौशाम्बी अमित कुमार सिंह रहे।ज्ञानोत्सव प्रेरणा चौपाल का शुभारंभ माँ सरस्वती के दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ, तत्पश्चात स्कूली छात्र छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत प्रस्तुत कर अतिथियों का स्वागत किया गया। विद्यालय के बच्चों द्वारा कोरोना के दौरान बंद पढ़ाई व आनलाइन पढ़ाई पर एक नुक्कड़ नाटक भी प्रस्तुत किया गया। चौपाल में सभी ग्राम वासियों एवं अभिभावकों की उपस्थिति में डीएम ने बेसिक शिक्षा विभाग में सरकार द्वारा चलाए जा रहे मिशन प्रेरणा अभियान के अंतर्गत ज्ञानोत्सव कार्यक्रम के बारे में ग्राम वासियों से चर्चा करते हुए बताया कि सरकार का ये महत्वांकाक्षी अभियान है जिसे आप सभी की सहभागिता से ही सफल बनाया जा सकता है। सरकार ने कायाकल्प अभियान के तहत प्रत्येक सरकारी विद्यालय के भौतिक स्वरूप को बेहतर करने का बीड़ा उठाया हुआ है जिसे आप सभी महसूस कर रहे होंगे।एबीएसए मूरतगंज रमेश चंद्र पटेल ने चौपाल में उपस्थित सभी अभिभावकों को प्रेरणा लक्ष्य सहित मिशन प्रेरणा एवं ज्ञानोत्सव कार्यक्रम की जानकारी दी एवं समुदाय विद्यालय को और भी आगे आकर सहयोग करने हेतु प्रेरित किया। डीएम अमित कुमार सिंह ने कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले बच्चों एवम शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अध्यापकों को उपहार व मेडल देकर सम्मानित किया।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor