सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाए जाने के परिपेक्ष में चलाए जा रहे अभियान के तहत कोखराज एवं मूरतगंज में संयुक्त चेकिंग अभियान चलाया गया ।वाहन चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस एवं मादक द्रव्यों के सेवन की चेकिंग की गई। चेकिंग के दौरान ही 61 ट्रैक्टर-ट्रॉली एवं बड़े व्यवसायिक वाहनों में रिफ्लेक्टर टेप लगाए गए। सीट बेल्ट का प्रयोग एवं हेलमेट का प्रयोग न करने वाले वाहन चालकों,तेज गति से वाहन चलाने वाले, गलत दिशा में वाहन चलाने, गलत स्थानों पर पार्किंग करने वाले वाहन स्वामियों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए 67 वाहनों का चालान किया गया। तथा 6 वाहन चालकों से ₹3000 शमन शुल्क वसूल किया गया है।संयुक्त अभियान में पीटीओ परिवहन, यातायात निरीक्षक तथा प्रभारी निरीक्षक कोखराज द्वारा संयुक्त रूप से चेकिंग की गई।