कोरोना सेल के लोगों को ठंड से बचाव के लिए कंबल और गद्दा भरवारी कस्बे के व्यापारी द्वारा दिया गया है ।व्यापारी की बेटी का जन्मदिन है और उन्होंने अपनी बेटी के जन्मदिन पर लोगों की मदद करने का बीड़ा उठाया है।भरवारी कस्बे के व्यापारी बाबा टीवीएस के मालिक अमित कुमार केसरवानी उर्फ गुड्डू की प्रेरणा पर उनके छोटे भाई कपिल कुमार केसरवानी उर्फ पिंटू ने अपनी बेटी ईशिता के जन्मदिवस को कुछ नए अंदाज में मनाया है उनकी बेटी 7 वर्ष की हो गई है और उन्होंने बेटी के जन्मदिन पर कोरोना सेल में जरूरतमंदों को कंबल और गद्दा वितरण किया है इस मौके पर उप जिलाधिकारी अतिरिक्त विनय गुप्ता भी मौजूद रहे उन्होंने बेटी के जन्मदिन पर कोरोनावायरस के सेल में रजाई और गद्दा का दान दिया है। इस मौके पर उनके बड़े भाई अमित कुमार केसरवानी उर्फ गुड्डू लालचंद केशरवानी आदि लोग मौजूद रहे।