यूपी राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग अध्यक्ष का आगमन कल,जिला अस्पताल,कस्तूरबा विद्यालय का करेंगे निरीक्षण

कौशाम्बी,

यूपी राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग अध्यक्ष का आगमन कल,जिला अस्पताल,कस्तूरबा विद्यालय का करेंगे निरीक्षण,

यूपी के राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग अध्यक्ष/राज्य मंत्री डॉ0 देवेन्द्र शर्मा 08 अगस्त को सायं 07 बजे मां शीतला अतिथि गृह, सयारा पहुचेंगे, मां शीतला अतिथि गृह में पहुॅचकर वह रात्रि विश्राम करेंगे।

अध्यक्ष 09 अगस्त को प्रातः 10ः30 बजे जिला अस्पताल, पीकू वार्ड, प्राथमिक विद्यालय, माध्यमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय, कस्तूरबा गॉधी बालिका विद्यालय, पोषण पुनर्वास केन्द्र एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों का निरीक्षण करेंगे तथा कोविड से प्रभावित बच्चों से संवाद करेंगे।

अध्यक्ष जी अपरान्ह 1ः30 बजे सम्बन्धित अधिकारियों के साथ मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, पीकू वार्ड एवं बाल संरक्षण से जुड़ी योजनाओं की समीक्षा करेंगे। तत्पश्चात  अध्यक्ष जी अपरान्ह 03 बजे प्रेस वार्ता करने के बाद अपरान्ह 04 बजे लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगे।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor