चायल से बसपा से विधायक रहे आसिफ़ जाफ़री का हुवा निधन,दिल की बीमारी से ग्रस्त थे पूर्व विधायक

कौशाम्बी,

चायल से बसपा से विधायक रहे आसिफ़ जाफ़री का हुवा निधन,दिल की बीमारी से ग्रस्त थे पूर्व विधायक,

यूपी के कौशाम्बी जिले के चायल विधानसभा क्षेत्र से बसपा से विधायक रहे आसिफ़ जाफ़री का निधन हो गया,आसिफ जाफरी दिल की बीमारी से ग्रस्त थे,वह हार्ट ट्रांसप्लांट के लिए चेन्नई गए हुए थे,ऑपरेशन से पहले ही उनकी सांसे थम गई।

पूर्व विधायक आसिफ जाफरी कई सालों से दिल की बीमारी से जूझ रहे थे,चेन्नई से महगांव के लिए उनका शव लेकर लोग रवाना हो गए है,पूर्व विधायक आसिफ जाफरी को उनके पैतृक गांव महगांव में सुपुर्दे खाक किया जाएगा।यह जानकारी सपा के जिला महासचिव गुलाम हुसैन ने दी।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor