कौशाम्बी,
भरवारी कस्बे में अचानक भरभरा कर गिरा मकान का छज्जा,स्कूटी बाइक हुई क्षतिग्रस्त,बाल बाल बचे लोग,
यूपी के कौशाम्बी जिले के भरवारी कस्बे में बीड भाड़ वाले इलाके में मकान का छज्जा अचानक भरभरा कर गिर गया,तेज आवाज के साथ छज्जा गिरने से नीचे खड़े लोगो में अफरा तफरी मच गई,लोग इधर उधर भागने लगे,हालांकि किसी को भी चोट नहीं आई,लेकिन नीचे खड़ी पड़ोसी की स्कूटी बाइक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।
घटना कोखराज थाना क्षेत्र के भरवारी कस्बे के रेलवे क्रासिंग के पास मेहता रोड की है जहा राम चंद्र केसरवानी के मकान का छज्जा बहुत जर्जर हो गया था,रविवार की रात अचानक छज्जा भरभरा कर गिरा गया,छज्जा गिरते ही नीचे मेडिकल स्टोर की दुकान में खड़े लोगो में अफरा तफरी मच गई,हालांकि इस घटना में किसी को कोई चोट नहीं आई,वही पड़ोसी दुकानदार अभिषेक केसरवानी की स्कूटी बाइक को बहुत नुकसान हो गया।
वही मकान के बगल से गुजरी कई लोगो के घरों की बिजली की केबिल और इंटरनेट की केबिल टूटकर गिर गई,जिससे कई लोगो के घरों की बिजली चली गई।








