कौशाम्बी,
कौशाम्बी में ट्रिपल मर्डर पर बवाल,जमकर हुई आगजनी,तहसीलदार का महिला ने फोड़ दिया सर,
यूपी के कौशाम्बी जिले में संदीपन घाट थाना क्षेत्र के मोहिद्दीनपुर गांव के पंडा चौराहा पर जमीन के विवाद में ट्रिपल मर्डर की घटना को अज्ञात लोगो ने अंजाम दिया है,घर के बाहर सो रहे पिता,पुत्री और दामाद की गोली मारकर हत्या कर दी गई है।
पंडा चौराहा पर रह रहे होरी लाल सरोज अपनी बेटी ब्रिज काली और दामाद शिवसरन की सुबह एक साथ गोली मारकर हत्या कर दी गई,हत्या की सूचना आग की तरह फैली तो ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया।घटना के बाद आक्रोशित लोगो ने उस क्षेत्र में दर्जन भर से अधिक घरों में जमकर आगजनी की है,आगजनी में चार पहिया वाहन,बैक ,साइकिल सहित कई घरों की गृहस्थी जलकर राख हो गई।
घटना की सूचना पर एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव,एएसपी समर बहादुर सिंह सहित सीओ और कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंची,घटना के बाद आक्रोशित परिजनों ने मृतको के शवों को पोस्टमार्टम के लिए ले नही जाने दे रहे थे,एएसपी ने कड़ी मशक्कत के बाद परिजनो को समझा बुझा कर ट्रैक्टर से शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा ।
पुलिस के सामने ही आक्रोशित महिलाओ ने कई घरों पर पत्थरबाजी की और एक महिला ने तहसीलदार चायल पुष्पेंद्र गौतम के सर पर लाठी से प्रहार कर दिया जिससे तहसीलदार का सर फट गया,वही आक्रोशित ग्रामीणों को कंट्रोल करने के लिए दो प्लाटून PAC और कई थानों की पुलिस फोर्स तैनात की गई है।
वही मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रयागराज जोन एडीजी भानु भास्कर,आईजी चंद्र प्रकाश,कमिश्नर विजय विश्वास पंत भी मौके पर पहुंचे और वस्तुस्थिति की जानकारी ली।








