निजी स्कूलों की तरह रंग बिरंगे हाउस ड्रेस में दिखाई देंगे कम्पोजिट विद्यालय रसूलाबाद के छात्र

कौशाम्बी,

निजी स्कूलों की तरह रंग बिरंगे हाउस ड्रेस में दिखाई देंगे कम्पोजिट विद्यालय रसूलाबाद के छात्र,

यूपी के कौशाम्बी जिले के चायल ब्लॉक के कम्पोजिट विद्यालय रसूलाबाद के छात्र भी अब निजी स्कूलों की तरह रंग-बिरंगे ड्रेस कोड में दिखाई देंगे। राज्य पुरस्कार प्राप्त शिक्षिका शालिनी कुशवाहा की इस पहल से प्राइवेट और सरकारी स्कूलों के विद्यार्थी एक जैसे मॉडर्न नजर आएंगे।

राज्य पुरस्कार प्राप्त शिक्षिका शालिनी कुशवाहा ने प्रोत्साहन राशि के रूप में मिली धनराशि से विद्यालय के 470 छात्रों के लिए हाउस ड्रेस मंगाई। जिसे शुक्रवार को विद्यालय में एक कार्यक्रम के जरिये डायट प्राचार्य भारती त्रिपाठी ने छात्रों को वितरित किया।

हाउस ड्रेस पाकर नौनिहालों के चेहरे खिल उठे।
डायट प्राचार्य ने शिक्षिका के इस प्रयास की सराहना की है।इस दौरान एआरपी मनोज मौर्य,सुधाकर द्विवेदी सहित समस्त विद्यालय स्टॉफ उपस्थित रहे।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor