कौशाम्बी,
लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवम सांसद चिराग पासवान पहुंचें कौशाम्बी,पीड़ित परिवार से की मुलाकात
लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवम सांसद चिराग पासवान पहुंचें कौशाम्बी, ट्रिपल मर्डर वाले गांव मोहिद्दीनपुर छबिलवा पहुचें चिराग पासवान,पीड़ित परजनों से की मुलाकात ।
इस दौरान वहा पहले से मौजूद पासी समाज के तमाम नेताओ एवम अन्य पार्टी के कार्यकर्ताओं एवम अधिवक्ताओं ने उनसे उनके पिता राम विलास पासवान की तरह संसद में इसकी आवाज उठाने की बात कही।