कौशाम्बी
बीजेपी मण्डल उपाध्यक्ष को दबंगो ने असलहा लेकर दौड़ाया,पुलिस से की शिकायत,
यूपी के कौशाम्बी जिले के बीजेपी मण्डल उपाध्यक्ष को दबंगो ने असलहा लेकर दौड़ाया,जान बचाकर मंडल उपाध्यक्ष भागे और फोन से भाजपा जिलाध्यक्ष,सांसद और पुलिस से शिकायत की।शिकायत के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
घटना मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के भरसवा की है जहा पार्टी के कार्यक्रम में शामिल होकर घर जा रहे मंडल उपाध्यक्ष आलोक तिवारी को गांव के ही कुछ दबंगो ने राइफल,कट्टा लहराते हुए दौड़ा लिया,मंडल उपाध्यक्ष आलोक तिवारी किसी प्रकार जान बचा कर भागे और घर पहुंच कर परिजनों को घटना बताई
हत्या करने की नियत से दबंगो द्वारा दौड़ाने की शिकायत मण्डल उपाध्यक्ष ने पुलिस, सांसद और जिलाध्यक्ष को दी ।पीड़ित बीजेपी मण्डल उपाध्यक्ष ने थाना में दी लिखित तहरीर दी है।पुलिस मामले एक जांच में जुट गई है।








