कौशाम्बी,
साइबर ठगो ने बनाया दरोगा की बेटी को अपना शिकार,लिंक भेजकर उड़ा दिए 3 लाख 76 हजार,मामला दर्ज,
यूपी के कौशाम्बी जिले में साइबर ठगो की सक्रियता के चलते कई लोग इसके शिकार हो चुके है,मोबाइल पर मात्र लिंक को टच करने के बाद बैंक एकाउंट से रुपए गायब हो जा रहे है,हालांकि कई मामले के कौशाम्बी पुलिस की साइबर सेल टीम ने ठगी के शिकार लोगो की रकम उनके खाते में वापस कराई है।इसके बावजूद न तो लोग खुद से सतर्क हो रहे है बल्कि और लापरवाह होकर खुद को ही साइबर लुटेरों से अपने आपको लुटवा ले रहे है।
ताजा मामला मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र का है जहा पर तैनात एक दरोगा की परीक्षा की तैयारी कर रही बेटी को ही साइबर ठगो ने अपना शिकार बना लिया और उसके बैंक एकाउंट से 3 लाख 76 हजार रूपए उड़ा दिए।बैंक एकाउंट से रुपए गायब होने का मैसेज मिला तो उसने पुलिस से शिकायत की,शिकायत के बाद सक्रिय हुई पुलिस और साइबर सेल टीम ने जांच शुरू कर दी है।
मंझनपुर में रह रही प्रयागराज की प्रीति रॉय पुत्री राकेश रॉय एसआई ने मंझनपुर पुलिस को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि उसके बैंक एकाउंट से साइबर ठगो ने 3 लाख 76 हजार रुपए उड़ा दिए है,याने बताया कि उसके मोबाइल पर टेलीग्राम एप पर एक मैसेज आया हुआ था,जिसके माध्यम से इंट्राग्राम पर सेलीब्रेटियो को फॉलो करने पर उसे प्रत्येक फॉलो पर भुगतान की बात कही गई थी जिसको टच करने के बाद उसके बैंक एकाउंट से रुपए गायब हो गए।पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।








