कौशाम्बी,
भरवारी में माता की मूर्तियों को विसर्जन के लिए लेकर निकले भक्त,अबीर,गुलाल,ढोल नगाड़ों के बीच डीजे में झूमते दिखे लोग,
यूपी के कौशाम्बी जिले के भरवारी कस्बे में स्थापित माता जगदम्बा की मूर्तियों को विसर्जन के लिए ले जाया जा रहा है,माता की मूर्तियों को माता के भक्त डीजे की धुन पर झूमते नाचते हुए जा रहे है।इन मूर्तियों को भरवारी के बड़ी कुटी के बगल में स्थित तालाब,रसूलपुर गिरसा के तालाब में विसर्जित किया जाएगा।
नगर पालिका परिषद भरवारी के पानी टंकी रोड पर स्थापित माता जगदम्बा की मूर्ति,ND कालोनी में स्थापित मूर्तिया विसर्जन के लिए निकल पड़ी है,माता के भक्त ढोल,नगाड़े और डीजे की धुन पर झूमते हुए माता की विदाई कर रहे है।मूर्तियों को भरवारी कस्बे में भ्रमण कराया जा रहा है,भ्रमण के बाद मूर्तियों को बड़ी कुटी के तालाब में विसर्जित किया जाएगा।








