कौशाम्बी,
RPF चौकी भरवारी में तैनात हेड कांस्टेबल नागेंद्र नाथ सिंह हुए सेवानिवृत्त,दी गई भावभीनी विदाई,
यूपी के कौशाम्बी जिले के भरवारी RPF चौकी पर तैनात रहे नागेन्द्र नाथ सिंह हेड कांस्टेबल RPF भरवारी के पद से मंगलवार को सेवानिवृत्त हो गए ,नागेंद्र नाथ सिंह मूलतः गाजीपुर जनपद के रहने वाले हैं।इन्होंने भारतीय रेलवे में 38 वर्ष तक सेवा दी है। हेड कांस्टेबल नागेंद्र नाथ को विदाई समारोह आयोजित कर सम्मान पूर्वक भावभीनी बिदाई दी गई ।
इस अवसर पर रेल पथ निरीक्षक बी. एस पांडे, सिग्नल इंस्पेक्टर बी.बी.तिवारी , स्टेशन अधीक्षक सोमनाथ सरोज , SI शिव प्रसाद बिंद, चौकी प्रभारी प्रभारी सुरेंद्र पासवान तथा RPF व रेल के कर्मचारी मौजूद रहे।








