कौशाम्बी,
कौशाम्बी में साइबर क्राइम थाना का प्रयागराज जोन ADG,IG ने फीता काटकर किया शुभारंभ,
यूपी के कौशाम्बी जिले में मंझनपुर कोतवाली परिसर में साइबर क्राइम थाना आज से चालू हो गया है, साइबर क्राइम थाना का प्रयागराज जोन एडीजी भानु भास्कर एवम आई जी चंद्र प्रकाश ने फीता काट कर सुभारंभ किया,साइबर क्राइम थाने में एक इंस्पेक्टर, दो सब इंस्पेक्टर और 9 पुलिसकर्मी तैनात किया गए है।
साइबर क्राइम थाने में साइबर फ़्रॉड से संबंधित मुकदमें अलग से दर्ज किए जायेंगे एवम इसी थाना में विवेचना की जायेगी और मामले का खुलासा भी किया जाएगा।मंझनपुर कोतवाली के बगल में ही साइबर क्राइम थाना बनाया गया है।








