उत्तर प्रदेश,
कौशाम्बी सहित यूपी के कई जिलों में देर रात भूकंप के झटके,नेपाल रहा भूकंप का केंद्र,
यूपी के कौशाम्बी जिले सहित कई जिलों में देर रात भूकंप से धरती हिल उठी, शुक्रवार की रात लगभग 11.30 बजे आए झटकों से भगदड़ जैसे हालात हो गए,रात में लोग नींद से जागकर घर से बाहर की ओर भागने लगे । इसके अलावा लखनऊ,अयोध्या, वाराणसी, मेरठ, गोरखपुर समेत यूपी के लगभग सभी जिलों में 10 सेकंड तक भूकंप के तेज झटके महसूस हुए।
नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक, भूकंप का केंद्र नेपाल में काठमांडू से 331 किलोमीटर उत्तर-पश्चिम में 10 किमी. जमीन के नीचे था। रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 6.4 रही है। नेपाल में भूकंप से भारी तबाही हुई। यहां शनिवार सुबह तक 128 लोगों की मौत हुई है। आशंका है कि मौत का आंकड़ा बढ़ सकता है।
फिलहाल, यूपी में भूकंप से जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है। भूकंप के झटके इतने तेज थे कि लोगों की नींद टूट गई। वह घरों से बाहर आ गए। वही, जो लोग कार चला रहे थे, वे भी कार से निकल कर बाहर आ गए। बाइक सवार भी एक जगह खड़े हो गए।नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक, नेपाल में 11:32 बजे आए
भूकंप का केंद्र काठमांडू से 331 किलोमीटर उत्तर-पश्चिम में 10 किलोमीटर जमीन के नीचे बताया जाता है। सेंटर की दूरी यूपी के अयोध्या से 227 किमी, लखनऊ से 253 किमी और उत्तराखंड के जोशीमठ से 317 किमी, पिथौरगढ़ से 208 किमी रही।








