मिशन शक्ति फेज -4 के तहत स्कूली छात्राओं को महिला कल्याण विभाग की योजनाओं के प्रति किया जागरूक

कौशाम्बी,

मिशन शक्ति फेज -4 के तहत स्कूली छात्राओं को महिला कल्याण विभाग की योजनाओं के प्रति किया जागरूक,

यूपी के कौशाम्बी जिले में मिशन शक्ति फेज -4 के तहत उच्च प्राथमिक विद्यालय मंझनपुर में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया,इस कार्यक्रम में स्कूली छात्राओं को महिला कल्याण विभाग की कन्या सुमंगला योजना,निराश्रित विधवा पेंशन,रानी लक्ष्मी बाई महिला एवम बाल सम्मान कोष,विधवा पूर्ति शादी अनुदान,विधवा से शादी करने पर दंपत्ति पुरस्कार योजना,दहेज पीड़ित महिलाओं को कानूनी सहायता सहित सभी योजनाओं के प्रति जागरूक किया गया।

जिला प्रोबेशन अधिकारी के नेतृत्व में माहिल कर्मचारियों ने उच्च प्राथमिक विद्यालय मंझनपुर में स्कूल के समय पहुंचकर छात्राओं को पुलिस विभाग के हेल्पलाइन नंबरों एवम महिला कल्याण विभाग की समस्त योजनाओं के प्रति जागरूक किया।

इस दौरान हब फॉर इंपॉरमेंट ऑफ वोमेन जेंडर स्पेशलिस्ट अंजू द्विवेदी,मिशन कोआर्डिनेटर पूनम पाल एवम विद्यालय के प्रिंसिपल,अध्यापक एवम अध्यापिकाएं मौजूद रही।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor