कौशाम्बी,
MP से शिमला मिर्च लोडकर रांची जा रहा ट्रक सकाढ़ा अंधे मोड़ पर अनियंत्रित होकर पलटा,ट्रक के दो चालक घायल,
यूपी के कौशाम्बी जिले से होकर MP से शिमला मिर्च लोडकर रांची जा रहा ट्रक सकाढ़ा अंधे मोड़ पर अनियंत्रित होकर पलट गया,हादसे में ट्रक के दो चालक घायल हो गए,वही शिमला मिर्च का भी काफी नुकसान हुआ है।
घटना कोखराज थाना क्षेत्र के रोही बाईपास पर सकाढ़ा के पास अंधे मोड़ पर की है जहा एमपी के सिपरी से शिमला मिर्च लोडकर ट्रक रांची जा रहा था,ट्रक एमपी से कौशाम्बी जिले के रास्ते से होकर बाईपास होकर टोल प्लाजा से रांची की तरफ जा रहा था,जैसे ही वह रोही बाईपास पार कर सकाढ़ा मोड के पास पहुंचा अंधे मोड़ पर ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया,हादसे में ट्रक को दो चालक दबकर घायल हो गए,ट्रक पलटने से उसने लोड किया हुआ शिमला मिर्च का भी काफी नुकसान हुआ है।ट्रक चालक क्रेन मंगवाकर ट्रक को बाहर निकालने में जुटे हुए है।








