कौशाम्बी,
यूपी के इस कस्बे में साल में दो बार लगता है महिला मीना मेला,जहा महिलाए करती है फ्रीलांस खरीददारी,पुरुषो का प्रवेश रहता है प्रतिबंधित,
यूपी के कौशाम्बी जिले के भरवारी कस्बे में दिल्ली की तरह महिला मीना मेला लगता है,साल में दो बार एक दिन के लिए इस मेला क्षेत्र में सिर्फ महिलाओ का ही प्रवेश होता है,मेला क्षेत्र में पुरुषों का प्रवेश पूरी तरह से प्रतिबंधित रहता है, सैकड़ो वर्ष से लग रहे इस मेले में खरीदारी के आलावा खाने पीने का सामान एवं मनोरंजन के भी साधन मौजूद रहते है।
यह मेला यहाँ के वार्षिक दशहरा मेले के दिन लगता है। इस मेले के आयोजको का कहना है कि बुजुर्गों ने इसकी शुरुआत के पीछे कस्बे और आस पास के महिलाओ को एक ही जगह पर उनकी जरुरत के सामानों और खाने पीने के सामान के आलावा मनोरंजन की सुविधा मुहैया कराना था, यह परंपरा आज भी कायम है।
यह नजारा है कौशाम्बी जिले की व्यवसायिक नगरी भरवारी कस्बे में लगे मीना मेला का यहाँ पर सिर्फ महिलाये और लड़कियां ही दिखाई पड़ती है। पुरुष दुकानदारो के आलावा दूसरे पुरुषों का मेले में प्रवेश प्रतिबंधित रहता है। मेले में जुटी महिलाये और लड़कियाँ अपने जरुरत के सामानों की खरीददारी करती है, तो खाने पीने के लजीज और जायेकेदार व्यंजनो का भी स्वाद चखाती है। मीना मेला में महिलाओ कि जरुरत के लगभग सभी सामान एक ही स्थान पर मिल जाता है।महिलाओ के सौन्दर्य समग्री के आलावा यहाँ पर घरेलु वस्तुओ से लेकर अन्य सामान भी आसानी से मिल जाते है। महिलाएं बताती है की यदि गलती से भी कोई पुरुष मेला परिसर में आ जाता है तो उसकी पिटाई होती है।
इस मेले में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रहती है,पुलिस और महिला पुलिस भी इस मेले के अंदर महिलाओ की सुरक्षा के लिए मुस्तैद रहती है जिससे कोई अप्रिय घटना घटित न होने पाए।