कौशाम्बी,
कौशाम्बी के जिला क्षय रोग आधिकारी को क्षय रोग पर प्रभावी कार्य के लिए डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने किया सम्मानित,
भारत सरकार द्वारा उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों में जनवरी 2022 में सर्वे कराया गया, जिसमें यह पाया गया कि क्षय रोग के मरीज जनपद कौशाम्बी में 20% से ज्यादा कम हो गए हैं, इस उपलब्धि पर राज्य स्तर पर प्रदेश के डिप्टी सीएम एवम स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक के कर कमलो के द्वारा प्रदेश के 11 जनपदों के जिला क्षय रोग अधिकारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया ।
कौशाम्बी जनपद से यह सम्मान जिला क्षय रोग अधिकारी डॉक्टर सनत कुमार झा द्वारा प्राप्त किया गया । डॉक्टर सनत कुमार झा द्वारा बताया गया कि यह उपलब्धि विभाग के समस्त कर्मचारियों के परिश्रम, जिलाधिकारी तथा मुख्य चिकित्सा अधिकारी के कुशल मार्गदर्शन एवं सहयोग से प्राप्त किया गया है । जिला क्षय रोग अधिकारी ने यह भी कहा कि आगामी दिनों में जनपद में क्षय रोग के रोगियों के लिए एक अलग से सर्वे कराया जाएगा जिसमें क्षय रोग के मरीजों की संख्या में गिरावट दर्ज होने की गणना की जाएगी सर्वे में सफलता प्राप्त करने पर जनपद कौशाम्बी का सिल्वर मेडल प्राप्त करने का लक्ष्य होगा l








